सीएम त्रिवेंद्र ने सहकारी बैंकों को दिए निर्देश
सीएम त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड के सहकारी बैंकों से कृषि कार्यों के लिए ऋण राशि लेने वाले किसानों को तीन महीने की राहत दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि कर्ज़ के भुगतान के लिए किसानों को तीन महीने का वक्त दिया जाए।
बता दे प्रदेश में करीब पचास हजार किसानों ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहकारी बैंकों से ऋण लिया है। इन किसानों को ऋण भुगतान के लिए अप्रैल माह से राहत दी जा रही है। किसानों को अब ऋण की अगली तीन किस्तों के भुगतान के लिए जुलाई तक का समय मिलेगा। इस दौरान ऋण की किस्त पर लगने वाले ब्याज से संबंधित स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
RANJANA