सीएम जयराम ने पीएचसी लेदा के भवन का किया उदघाटन
जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक प्रदेश में 45 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर सेंटर भवन की आधारशिला और 2 करोड़ 16 लाख की लागत से बने पीएचसी लेदा के भवन का उदघाटन किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि कैंसर सेंटर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है और इस भवन को एक वर्ष के भीतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कैंसर के उपचार की यहीं पर सबसे अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि यह कैंसर सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
RANJANA