सीएम जयराम ठाकुर ने प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच लिया फैसला: हिमाचल सरकार
सीएम जयराम ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच नैफेड से सरकार ने सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध करवाने की मांग की है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश को प्राप्ति मिल जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, आने वाले कुछ दिन में 300 क्विंटल प्याज की खेप हिमाचल पहुंचने वाली है. इसे सरकारी डिपो के माध्यम से सस्ते दामों पर बेचा जाएगा. इसके नए साल में भी 900 क्विंटल प्याज की एक और खेप हिमाचल पहुंचेगी.
POSTED BY
RANJANA