सीएम जयराम ठाकुर ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट दिया बयान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने पर कहा, पहाड़ी राज्य के हिसाब से जरूरी हुआ तो संशोधन के बाद नया एक्ट लागू होगा। अभी इस पर अध्ययन हो रहा है। इसी दौरान उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि प्रदेश एक भागौलिक दृष्टि से पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में यहां कुछ भी नया करने से पहले अध्ययन करना जरूरी है। अध्ययन करने के बाद जो आवश्यक होगा, उसे लागू किया जाएगा।
बता दे देश में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हादसे कम हुए हैं। लोगों को समझाते-समझाते बहुत वक्त बीत गया था, लेकिन लोग फिर भी नहीं समझ रहे थे। लगातार हादसों में लोगों की जानें गई जिसके चलते केंद्र को यह नियम लाना पड़ा।
POSTED BY
RANJANA