सीएम जयराम ठाकुर ने जमात में शामिल होने वालों को दी चेतावनी
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तबलीगी जमात में एकत्रित होने वाले लोगों को अंतिम चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं सभी से आग्रह करता हूँ ,कि जो लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए है, वो सब अपनी पहचान का खुलासा कर दे, वरना सरकार को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
वहीं, डीजीपी ने निजामुद्दीन से लौटे जमात के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बताएं कि कौन-कौन हिमाचल प्रदेश आया है. यदि नहीं बताया तो सख्त कार्रवाई होगी. किसी से कोरोना वायरस फैलने पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज होगा. यदि मौत हुई तो दफा 302 के तहत मामला दर्ज होगा. वही, तबलीगी जमात से जुड़े अब तक 270 से अधिक लोगों की पहचान हुई है.
RANJANA