सीएम जयराम ठाकुर ने किए करोड़ों रुपए के लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान हमारी सरकार विपक्ष के प्रत्येक प्रश्न का जबाव देने को तैयार है। जयराम ठाकुर आज हमीरपुर जिला के प्रवास पर पहुंचे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान एनआइटी हेलीपेड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पुलिस द्वारा गार्ड आफ ओनर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्वप्रथम अणु स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने झनियारा में ई.वी.एम. भंडारण गृह का शिलान्यास, सासन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण, हथली खड्ड के समीप आदेशक, गृह रक्षक वाहिनी के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
POSTED BY
RANJANA