सीएम जयराम ठाकुर ने अनुपूरक बजट किया पेश
विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने 6736 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें योजनाबद्ध परियोजनाओं व गैर योजना के लिए प्रावधान किया गया। इस दौरान सरकार ने मजदूरों को मानदेय का भुगतान शामिल है। प्रदेश में अधोसंरचना विशेष रूप से भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे के निर्माण के लिए 148.31 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके आलावा इस रकम में से शिमला शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिकल बसों के लिए भी प्रावधान किया गया। साथ ही भू-अधिग्रहण की कार्यविधि में तेजी आएगी। सड़कों, पुलों व रोपवे निर्माण के कार्य को रफ्तार मिलने की अपेक्षा है।
RANJANA