सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से फोन पर की बात
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना की महामारी को लेकर पोएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी से कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र से मदद के लिए अपील की. सीएम ने कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे काम के बारे में जानकारी दी.
सीएम ने पीएम से कहा, कि राज्य सरकार महामारी से निपटने में मिशन मॉड पर काम कर रही है. पीएम मोदी से गहलोत ने अपील की है, कि इस संकट की घड़ी में केन्द्र राज्य सरकार को मदद दे. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री की अपील पर उन्हें भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगी. वही, राज्य सरकार ने लॉकडाउन के पालन के साथ-साथ जरूरतमंदों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया है.
RANJANA