सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी होली की बधाई
सीएम मनोहरलाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और आपसी प्रेम और व्यवहार लेकर आता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रंगों के इस त्यौहार को पारंपरिक रंगों और फूलों का उपयोग कर सुरक्षित ढंग से मनाए जिससे कि स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें हर त्यौहार को परम प्रतीक और रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हमें हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए , साथ ही कहा, होली के त्यौहार को परंपरागत रूप से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें।
RANJANA