सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लोगों को सहायता प्रदान की है। उन्होंने बिजली के उपभोक्ताओं के लिए नियत दरों में कटौती करने के साथ-साथ मार्च के बिल बिना किसी जुर्माने के भरने की तारीख 20 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से पावरकॉम पर 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
सीएम की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, बिजली उपभोक्ता अपने मार्च के दस हजार रुपये तक के बिल बिना लेट फीस 20 अप्रैल तक जमा करवा सकेंगे। वहीं डिजिटल तरीके से बिल भरने वालों को एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
RANJANA