सीएम कमलनाथ के जवाब पर सिंधिया ने दिया बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में वचन पत्र में किए गए वादे पूरे न होने की स्थिति में सड़क पर उतरने वाले बयान को लेकर फिर से कड़ा जवाब दिया है। उनके इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था- तो उतर जाएं। जिसको लेकर ग्वालियर में सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं जनसेवक हूं और जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है। मैंने पहले भी कहा है कि धैर्य रखना है, क्योंकि अभी एक साल हमें प्रदेश की सत्ता में हुआ है।
इसी दौरान उन्होंने कहा, लोगों से किए गए हर वचन को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है और इसे पूरा करना होगा। वचन पूरे न होने की स्थिति में हम बिल्कुल सड़क पर उतरेंगे।
RANJANA