सीएम उद्धव ठाकरे पुलिस के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ मरोल स्थित, पुलिस प्रशिक्षण मैदान में आयोजित महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद हुए। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,
इस दौरान उन्होंने कहा, वह महाराष्ट्र में पुलिस बल को प्रशिक्षण और अन्य मकसदों के लिए सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं। उद्धव ने यहां पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक आवासीय परियोजना का भूमिपूजन भी किया। साथ ही उन्होंने बताया उक्त परियोजना के लिए 225.13 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
POSTED BY
RANJANA