सीएए पर कोर्स की शुरुआत अच्छी पहल, इसका स्वागत होना चाहिए: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने News 18 उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के ‘राइजिंग उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में कहा कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में वस्तु एवं सेवा कर को लेकर भी कोर्स की शुरुआत की गई थी. यह अच्छी पहल है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और देश के विभिन्न शहरों में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी अपनी बात रखी, डिप्टी सीएम ने कहा पूरे देश में एक संगठित दुष्प्रचार का दौर चला है. साम्यवादी संगठन, कुछ राजनीतिक दलों का अप्रत्यक्ष रूप से हाथ रहा है.
RANJANA