सीएए को लेकर मुसलमानों को उनके समाज के ही लोग डरा रहे हैं: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में प्रांत, जिला प्रचारकों और कार्यकर्ताओं को ग्रामीण इलाकों में हर न्याय पंचायत और शहरी इलाकों में हर बस्ती तक संघ की शाखा के विस्तार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष 2025 तक देश के हर गांव तक शाखा को पहुंचाने का उद्देश्य दिया.
इस दौरान उन्होंने शहर के कुछ प्रबुद्ध और प्रमुख व्यासायी से मुलाकात की. सीएए पर संघ प्रमुख ने कहा कि सीएए को लेकर मुसलमानों को उनके समाज के ही लोग डरा रहे हैं. कानून के प्रालेख पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. इस डर और भ्रम को दूर करने के लिए मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों को ही आगे आना होगा. हिन्दू और मुसलमान दोनों समान रूप से देश के नागरिक हैं.
RANJANA