सीएए को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं: हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस
देश के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच, सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रमोद कोहली और इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज एसएन श्रीवास्तव ने नागरिकता कानून में संशोधन और इसका भारतीय समाज पर प्रभाव’ विषय पर चर्चा के दौरान कहा कि इस कानून को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इससे किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं होगा।
इसी दौरान पूर्व चीफ जस्टिस कोहली ने कहा कि सीएए के बारे में गलत सूचनाएं पहुंचाकर समाज के एक वर्ग को पथभ्रष्ट किया जा रहा है। इस तरह के प्रदर्शन समाज के हित में नहीं हैं।
POSTED BY
RANJANA