सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने उठाए सवाल
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून पर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा हैं कि भीड़ को दंगे के लिए भड़काना कोई नेतृत्व नहीं है. बता दे इस हिंसक प्रदर्शन में उन्होंने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के शामिल होने पर भी सवाल उठाए है,
इसी दौरान बिपिन रावत ने कहा, ‘नेता वो नहीं होते हैं जो लोगों को गलत दिशा में ले कर जाए. जैसा कि हम देख रहे हैं कि बड़ी संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. ये सब हिंसा कर रहे हैं सरकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये कोई नेतृत्व नहीं है.’
POSTED BY
RANJANA