सीईओ स्टीव ईस्टरब्रूक किए गए बर्खास्त
दुनिया की सबसे बड़ी फूड और बेवरेज कंपनियों में से एक मैक्डॉनल्ड्स ने अपने सीईओ स्टीव ईस्टरब्रूक को निकालने का ऐलान किया है। स्टीव पर आरोप है कि उन्होंने एक कर्मचारी के साथ सहमति से रिश्ता रखा, जो कि कंपनी की नीतियों के खिलाफ है।
बता दे कंपनी बोर्ड ने कहा कि ऐसा करके स्टीव ने अपने कमजोर फैसले का प्रदर्शन किया। स्टीव ने कंपनी के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है। इसी दौरान स्टीव ने कर्मचारियों से ईमेल में कहा, “यह एक गलती थी। कंपनी के मूल्यों को देखते हुए मैं बोर्ड के इस फैसले से सहमत हूं कि मुझे यहां से जाना चाहिए।
POSTED BY
RANJANA