प्रोसेसर तय करता है आपके स्मार्टफोन की स्मार्टनेस
हमारे शरीर में जैसे दिमाग सारा काम संभालता है। उसी प्रकार से मोबाइल का सारा काम प्रोसेसर संभालता है। अपने फोन को कभी भी सिर्फ रैम के दम पर सही नहीं रख सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि रैम के साथ-साथ आपके फोन का प्रोसेसर भी मजबूत हो। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके फोन में कौन सा प्रोसेसर है।
आपको बता दे यह प्रोसेसर सैंमसंग बनाती है। एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। यह आपको क्वाड कोर और ऑक्टा कोर दोनों वेरिएंट में मिल जाता है।
स्नैपड्रैगन चिपसेट अमेरिका की क्वालकॉम कंपनी बनाती है। इसके 800 सीरीज के प्रोसेसर सबसे बेहतर हैं। मल्टीटास्किंग, गेमिंग या फिर ऑडियो-वीडियो सर्फिंग में ये प्रोसेसर शानदार काम करते हैं।
POSTED BY
RANJANA