सिन्धु जल आयुक्त पी के सक्सेना ने दिया बयान
भारत सिन्धु के अपने अधिकार के जल के पूरे उपयोग को लेकर प्रतिबद्ध है और सिन्धु जल संधि का जिम्मेदार हस्ताक्षरकर्ता है. तो वहीँ ये बात सिन्धु जल आयुक्त पीके सक्सेना ने यह बात एक दिन बाद कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को नदी का पानी रोक देंगे.
साथ ही सिन्धु जल आयुक्त ने कहा, “जल शक्ति मंत्रालय सिन्धु के अपने अधिकार के पूरे जल का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत सिन्धु जल संधि का जिम्मेदार हस्ताक्षरकर्ता है.” आगे सक्सेना ने कहा, “ भारत एक जिम्मेदार देश है जो संधि के प्रावधानों को लेकर प्रतिबद्ध है. हम पश्चिमी नदियों और पूर्वी नदियों के पानी पर अपने अधिकार की बात कर रहे हैं. ये सब संधि में निहित है.”
वहीँ पीएम मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी सभा में कहा था, “बीते 70 साल से जो पानी भारत और हरियाणा के किसानों का था, वो पाकिस्तान बह कर जा रहा था. अब मोदी इसे रोकेगा और आपके घरों तक लाएगा.”
POSTED BY : KRITIKA