सिद्धू को मिला पाक से निमंत्रण, पत्नी ने दिया बयान
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चाओं में हैं जिसका कारण उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान की ओर से न्योता मिलना है। तो वहीँ सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि “उनके पति को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पाक पीएम इमरान खान के कार्यालय से विशेष निमंत्रण मिला है। वहीँ पाक जाने के लिए सिद्धू ने आवश्यक मंजूरी के लिए आवेदन किया है। यदि उन्हेंं आवश्यक मंजूरी और अनुमति मिल जाती है तो वह निश्चित रूप से पाक जाएंगे।”
साथ ही बता दें, अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले सिद्धू खुद खामोश हैं। वहीँ पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर भी वह शांत हैं । अब अचानक करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह को लेकर सिद्धू एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।
POSTED BY : KRITIKA