सितंबर में 4.3 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
मैन्युफैक्चरिंग और खनन क्षेत्र में सुस्ती रहने के कारण सितंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. तो वहीँ अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 1.1 फीसदी की गिरावट आई थी और यह पिछले आठ साल की सबसे बड़ी गिरावट है.
बता दे आईआईपी ने अक्टूबर 2011 में इससे निचला स्तर छुआ था, जब आईआईपी में 5 फीसदी गिरावट आई थी. वहीँ औद्योगिक उत्पादन की दर पिछले साल के सितंबर महीने के मुकाबले काफी कम है. पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 4.6 फीसदी की बढ़त हुई थी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार (आधार वर्ष 2011-12) आईआईपी सितंबर महीने में 123.3 था, जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 4.3 फीसदी कम है.
POSTED BY : KRITIKA