सितंबर में थोक महंगाई में भारी गिरावट,फलों-सब्जियों की कीमतों में नरमी
फलों-सब्जियों आदि की कीमतों में नरमी की वजह से सितंबर में थोक महंगाई में भारी गिरावट आई है. तो वहीँ थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई महज 0.33 फीसदी रही, जबकि अगस्त महीने में यह 1.08 फीसदी थी और वहीँ एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में थोक महंगाई 5.22 फीसदी थी.
बता दे सोमवार को सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में अगस्त महीने की तुलना में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही फलों-सब्जियों, पोर्क की कीमत में 3 फीसदी, ज्वार, बाजरा और अरहर की कीमत में 2 फीसदी और मछली, मटन, चाय की कीमत में 1 फीसदी की गिरावट आई है.
ऐसा मानना है की मसालों की कीमत में 4 फीसदी, पान के पत्ते, मटर की कीमत में 3 फीसदी, अंडे और रागी की कीमत में 2 फीसदी तथा राजमा, गेहूं, जौ, उड़द, बीफ, मूंग, चिकन, मक्का आदि प्रत्येक की कीमत में 1 फीसदी की तेजी आई है.
posted by : kritika