सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट की होगी जरूरत: पाकिस्तानी सेना
भारत के सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। तो वहीँ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने गुरुवार को कहा कि “सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में प्रवेश के लिए पासपोर्ट अनिवार्य होगा।”
साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1 नवंबर को कहा था कि करतारपुर आने के लिए श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी और बस एक वैध आईडी साथ लानी होगी। वहीँ 6 अक्टूबर को भारत ने पाकिस्तान से पासपोर्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा जिस पर पाकिस्तानी सेना का बयान आया है।
POSTED BY : KRITIKA