सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा हुए कोरोना से मुक्त: जितेंद्र सिंह
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच पूर्वोत्तर से गुड़ न्यूज़ आई है। पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पूर्वोत्तर के आठ में से पांच राज्य कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए हैं। अवशेष के तीन राज्यों में भी हाल ही में नए केस नहीं मिले हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा कोरोना संक्रमण से आजाद हो गए हैं। असम, मेघालय और मिजोरम कोरोना मुक्त तो नहीं हुए हैं, परंतु हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। इसी के साथ ही राज्यमंत्री ने कहा कि इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के कम केसों के सामने आने का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जाता है, जिसने पिछले छह साल के दौरान इस क्षेत्र के उत्थान को अग्रता दी।
RANJANA