सिंधिया को भाजपा ने बनाया राज्यसभा प्रत्याशी
मध्य प्रदेश से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। सिंधिया को भाजपा में शामिल होने से कुछ ही देर बाद पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी है।
वही, भाजपा ने सिंधिया के अलावा कई नेताओं को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। असम से श्री भुवनेश्वर कालीता, बिहार से श्री विवेक ठाकुर, गुजरात से श्री अभय भारद्वाज और श्रीमति रामीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। सहयोगी दलों के जिन दिग्गजों को भाजपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है उनमें आरपीआइ के रामदास आठवले और बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी शामिल हैं।
RANJANA