सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लिया जायेगा आखिरी फैसला
आज कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, लिस्ट तैयार होने के बाद सरकार की तरफ से बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बहुत ही कड़े नियम कर दिए गए है. इसके साथ ही मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि उनके विभाग में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए. सूत्रों के मुताबिक सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने को लेकर इस हफ्ते पर्यावरण मंत्रालय लिस्ट जारी कर सकता है.
आपको बता दे कि मंत्रालय की तरफ से दो अलग-अलग लिस्ट जारी की जाएगी. एक लिस्ट में उन सामानों का जिक्र होगा जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं दूसरी लिस्ट में उन चीजों को शामिल किया जाएगा, जहां इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आज कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा
भारतीय रेलवे भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर बहुत जल्द बड़ा फैसला ले सकता है. जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर के बाद स्टेशन परिसर में प्लास्टिक के सामानों के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी. तब प्लास्टिक बॉटल में पानी भी नहीं मिल सकता है. आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशनों पर वाटर क्रशिंग यूनिट लगाए जाएंगे. जो यहां आकर यूज्ड प्लास्टिक बॉटल को क्रश कर देंगे उन्हें इंसेटिव के रूप में कुछ दिया जा सकता है. वर्तमान में 128 रेलवे स्टेशन पर 160 वाटर क्रशिंग यूनिट लगे हैं.