साेलन में लगेगा टाेमेटाे कैचप प्लांट: हिमाचल
साेलन में टाेमेटाे कैचप प्लांट ढाई कराेड़ रुपए की लागत से लगेगा। इस प्राेजेक्ट के तहत विश्व बैंक ने इस प्लांट काे लगाने के लिए कराेड़ाें का बजट मंजूर किया है। सरकार ने एपीएमसी काे इस प्लांट काे लगाने के लिए तुरंत निविदाएं आमंत्रित करने काे कह दिया है, इस कारण, तय समय अवधि के भीतर साेलन में इस प्लांट काे लगाया जा सके।
इस प्लांट के लगने से एक ओर जहां टमाटर की तैयार प्यूरी की देश विदेश मेें सप्लाई की जाएगी वहीं इससे लाेगाें के लिए भी राेजगार के अवसर मिलेंगे।
RANJANA