सालाना 2000 करोड़ रुपये का ग्रीन बोनस मिलेगा: उत्तराखंड
बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में प्रदेश की ओर से 2000 करोड़ रुपये का ग्रीन बोनस जारी करने, 2021 के महाकुंभ और 2020 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए वित्तीय व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
इसी दौरान बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से शामिल वन मंत्री हरक सिंह ने राज्य को कूड़ा मुक्त करने के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने को बजट में वित्तीय संसाधन देने की मांग की। साथ ही हरक ने कहा कि चार धाम यात्रा मार्गों पर विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध के लिए 500 करोड़ की केंद्रीय सहायता उत्तराखंड को दी जाए।
POSTED BY
RANJANA