साधु-संतों ने की अयोध्या पर फैसले के बाद नई मांग
अयोध्या पर फैसले के बाद अब रामलला को लेकर साधु संतों के बीच एक नई मांग उठने लगी है जिसके तहत संतों ने कहा है कि “अब जब सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुना चुका है तो भव्य मंदिर निर्माण से पहले फिलहाल रामलला के टेंट को व्यवस्थित किया जाए और नए कपड़े बनाए जाएं.” वहीँ साधु-संतों ने मांग उठाई है कि जब तक भव्य राम मंदिर नहीं बनता तब तक छोटा-मोटा अस्थायी मंदिर बनवा दिया जाए.
साथ ही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि “यह काम जल्द किया जाए क्योंकि सालों से रामलला टेंट में हैं और अब मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में मंदिर निर्माण में लगने वाले वक्त तक लोग एक सुव्यवस्थित रामलला के दर्शन कर सकें.”
POSTED BY : KRITIKA