साढ़े पांच लाख परिवारों को गेहूं की जगह मिलेगा आटा: हिमाचल सरकार
नए साल जनवरी से हिमाचल के साढ़े पांच लाख गरीब परिवारों को सस्ते राशन की सरकारी दुकानों में अब गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा। अभी तक इन अंत्योदय उपभोक्ताओं को 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गेहूं उपलब्ध कराया जाता था। गेहूं की पिसाई के लिए प्रति किलो पांच रुपये लिए जाते हैं लेकिन इनसे सरकार सिर्फ 1.20 रुपये ही लेगी। यानी 3.20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटा मिलेगा। सरकार अंत्योदय परिवारों को 20 किलो आटा जबकि 15 किलो चावल देगी। आपको बता दे लोगों की बार-बार मांग के चलते सरकार ने इसकी आवंटन जारी कर दी है।
POSTED BY
RANJANA