साइरस मिस्त्री ने टाटा समूह में लौटने को लेकर दिया बयान
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल के फैसले के बाद टाटा समूह में लौटने को लेकर साइरस मिस्त्री ने कहा है कि कंपनी की किसी भी पृष्ठभूमि में उनकी कोई इच्छा नहीं है. इसी दौरान मिस्त्री ने बयान देते हुए हुए कहा, ‘कंपनी नियंत्रण में हमेशा सर्वोत्तम मानदंडों को स्थायी रखने पर ध्यान दिया. किसी व्यक्ति विशेष या मेरे खुद के हितों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण टाटा समूह का हित है.’ सूत्रों के अनुसार, साइरस मिस्त्री की टाटा समूह में वापसी को लेकर NCLT के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
POSTED BY
RANJANA