साइबर हैकरों के निशाने पर देश के अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थान
कोरोना वायरस से लड़ने में लगे अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों को साइबर हैकर रैंसमवेयर के द्वारा निशाना बनाने में लगे हैं। इस दौरान वैश्विक पैटर्न पर नजर रखने के बाद इंटरपोल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को इसके बारे में जानकारी दी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने राज्यों की पुलिस को इसके बारे में सावधान किया है।
सीबीआइ ने इंटरनेट पर साइबर अपराधियों की बढ़ी गतिविधियों के बारे में सभी राज्यों की पुलिस के इंटरपोल संपर्क अधिकारियों को लिखा है। कि ये अपराधी ईमेल के द्वारा रैंसमवेयर (मैलवेयर टूल) भेजकर कोरोना वायरस से जूझ रहे अस्पतालों की जरुरी फाइलों और दस्तावेजों को ब्लॉक कर दे रहे हैं और उसे छोड़ने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। यह लियोन स्थित इंटरपोल की सीबीआइ एजेंसी हैं। इंटरपोल ने इस संबंध में बैंगनी नोटिस जारी कर अपने सभी 190 से अधिक सदस्य देशों को साइबर हैकरों की गतिविधियों से सावधान किया है। साइबर अपराधियों के काम करने के तरीकों, वस्तुओं, उपकरणों और छिपाने के तरीकों के बारे में जानकारी देने या लेने के लिए इंटरपोल द्वारा बैंगनी नोटिस जारी किया जाता है।
RANJANA