सस्ती हुई खाद, किसानों को मिला दिवाली तोहफा
केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद खाद बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी सोसाइटी IFFCO ने बड़ी घोषणा की है. किसानों को DAP सहित सभी तरह की खाद पर बड़ी छूट दी जा रही है. खाद की नई कीमतें 11 अक्टूबर से लागू हो गई है. IFFCO के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने यह घोषणा की है. मोदी सरकार ने सब्सिडी बढ़ा दी है. किसानों को मिलने वाली इस सब्सिडी से केन्द्र सरकार पर करीब 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भार पड़ेगा.
बता दे प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब डीएपी पर 50 रुपये प्रति किलो बोरी की छूट दी है. नई कीमत 1250 रुपये होगी. इससे पहले ये बोरी 1300 रुपये की कीमत पर मिलती थी, इसके अतिरिक्त एनपीके-1 कॉम्पलेक्स की कीमत अब 1250 रुपये से घटाकर 1200 रुपये कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर एनपीके-2 की कीमत 1260 रुपये से घटाकर 1210 रुपये करने की घोषणा की गई है.
POSTED BY
RANJANA