सलमान खान को 32 साल छोटी अभिनेत्री बनाना चाहती हैं पति
सलमान खान की 53 की उम्र में भी महिला प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रियता है। आम हो या खास हर कोई उनके लिए क्रेजी है, इसी बीच बॉलीवुड में हाल ही मेें प्रवेश कर चुकीं अभिनत्री ने सलमान खान को लेकर अपनी कुछ इच्छा व्यक्त की है।
इसी दौरान एक इंटरव्यू में चंकी पांडे की बेटी अनन्या से पूछा गया कि किसे वह ‘पति’ और ‘वो’ बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा- ‘सलमान को वह अपना ‘पति’ बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें वो ‘भी’ बनाना चाहती हैं। मनोरंजक बात यह है कि सलमान और अनन्या की उम्र में बहुत अंतर है। सलमान 53 के हैं जबकि अनन्या 21 की। मतलब अनन्या सलमान से उम्र में 32 साल छोटी हैं।
POSTED BY
RANJANA