सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मिली पारी और 130 रन की शानदार जीत में शमी और मयंक का अहम योगदान रहा था.
बता दे शमी ने उस मैच में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लगाए थे जबकि मयंक ने 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी.शमी गेंदबाजों की सूची में आठ स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अब 790 रेटिग प्वाइंटस हो गए हैं. वह सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
POSTED BY
RANJANA