सरकार IPC और CRPC में बदलावों के लिए तैयार: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषकर बलात्कार जैसे घृणतम अपराधों के संदर्भ में आपराधिक न्याय प्रणाली में देरी पर बहस के बीच भारतीय दंड संहिता और सीआरपीसी को देश के और अनुकूल बनाने के लिए उन्हें संशोधित करने के अपने सरकार के दृढ़ निश्चय पर बल दिया है. अमित शाह का बयान ऐसे समय में आया है, जब गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से भारतीय दंड संहिता और अपराधी दंड प्रक्रिया संहिता में बदलाव के लिए सुझाव मांगा है, इसलिए कि यह आधुनिक लोकतंत्र की आकांक्षाओं को परिलक्षित करे और तुरंत इंसाफ प्रदान करे.
POSTED BY
RANJANA