सरकार सतत किसानों के फायदे के लिए उठा रही कदम: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किसानों का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि देश को अपने किसानों पर स्वाभिमान है। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि सरकार “पूरे राष्ट्र को खिलाने वालों” के स्वार्थ की सुरक्षा के लिए निरन्तर फैसले ले रही है।
इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार इन अन्नदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सुपुर्द है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देश को अपने फ़ूड प्रोवाइडर्स पर अभिमान है। सरकार पूरे भारत को खिलाने वालों के अधिकारों की रक्षा के लिए सुपुर्द है और उनके हितों का ध्यान रखने के लिए कदम उठा रही है।” बता दे पीएम मोदी ने बुधवार को यहां गठित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो लिंक के साथ ट्विटर पर ये टिप्पणियां भेजीं।
RANJANA