सरकार राष्ट्रीय अपराध विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, पुलिस में करियर बनाने के इच्छा करने वाली छात्रों को शिक्षित करने के लिए केंद्र एक रक्षा शक्ति विश्वविदयालय की स्थापना करेगा,
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘हम एक रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं. यह केंद्रीय विश्वविदयालय होगा. जिन राज्यों में पुलिस विश्वविद्यालय नहीं हैं, वहां उसके कालेज की शुरुआत की जाएगी.’ शाह ने कहा, ‘जिस बच्चे ने यह तय किया है कि उसे प्रोफेशनल पुलिस में ही जाना है, उसको वहां इस विषय की शिक्षा दी जाएगी. यहां उसे गहन जांच-पड़ताल करना भी सिखाया जाएगा.’
POSTED BY
RANJANA