सरकार प्याज की कीमतों को सस्ता करने के लिए देगी 300 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार की तरफ से लगातार किये जा रहे प्रयासों के बाद भी प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी दौरान देश के कई हिस्सों में अब प्याज के दाम 120 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं. सूत्रों के अनुसार, सरकार कीमतों को थामने के लिए MMTC को 300 करोड़ रुपये देने जा रही है. इस पैसे से सरकारी कंपनी एमएमटीसी विदेशों से प्याज खरीदेगी.
आपको बता दें प्याज की करीब 50 फीसदी फसल ख़राब हो गई है. पिछले साल खरीफ का प्याज उत्पादन करीब 62 लाख टन था. जो इस साल घट कर 34 लाख टन रह गया है.
POSTED BY
RANJANA