सरकार ने 20 हजार सामान्य सेवा केंद्रों को दी स्वीकृति

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड में अपडेट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान यूआईडीएआई ने बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के तौर पर काम कर रहे 20,000 सामान्य सेवा केंद्रों को आधार अपडेट करने की इजाजत दे दी है। अब आधार अपडेट कराना लोगों के लिए पहले से अधिक सरल हो जाएगा। यद्पि, इन केंद्रों को केवल जनसांख्यिकी अद्यतन की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ ही यूआईडीएआई ने सामान्य सेवा केंद्रों के अधिकारी दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा, सिर्फ डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा दी जाएगी। अपडेट करने और कराने वाले का वेरिफिकेशन फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों के जरिये किया जाएगा।

यूआईडीएआई ने बताया कि इसके लिए जून 2020 के आखिर तक पद्धति तैयार होने की प्रतीक्षा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके यूआईडीएआई द्वारा सामान्य सेवा केंद्रों को इजाजत देने के बारे में सूचना दी। इसी के साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि नागरिकों के लिए आधार को अपडेट करना सरल बनाने के लिए यूआईडीएआई ने सामान्य सेवा केंद्रों को इजाजत दी है। करीब 20,000 सीएससी अब नागरिकों को यह सेवा प्रदान करने में कुशल होंगे।

 

 

 

RANJANA

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *