सरकार ने सीडीएस के लिए बनाया नया विभाग
सैन्य मामलों का सरकार ने एक नया विभाग बनाया है जिसके प्रमुख नव नियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत होंगे। जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार इस नए विभाग के तहत तीनों बलों थलसेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े कार्य तथा विद्यमान नियमों और प्रक्रियाओं के अनुकूल सेवाओं के लिए विशेष खरीद जैसे कार्य आएंगे। इसके अतिरिक्त सरकार ने सीडीएस की वर्दी भी जारी कर दी है।
POSTED BY
RANJANA