सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया हुआ है. इस बीच भी केंद्रीय मंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठकों में भाग ले रहे हैं. और केंद्र सरकार की ओर से इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर मंत्रियों को सुझाब जारी किये गए.
सूत्रों के अनुसार, कि केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को कहा है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए किसी भी अन्य पार्टी का ऐप प्रयोग ना करें. वह केवल नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की आधिकारिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाओं का ही प्रयोग करें. ये सुझाव सुरक्षा के अनुसार दिए गए है.
RANJANA