सरकार ने मुरादाबाद में पीवीडी कोटिंग का प्लांट लगाने का लिया निर्णय
प्रदेश का एमएसएमई विभाग हर जिले में ओडीओपी उद्यमियों के लिए मशीनें खरीदकर देगी। प्रथम चरण में मुरादाबाद में बर्तनों पर पीवीडी कोटिंग और संभल में बटन के लिए हड्डी पीसने के प्लांट को हरी झंडी दे दी गई है। वही, प्रयागराज और कौशांबी में केला पकाने का प्लांट लगाने का भी फैसला किया गया है। यह कार्यविधि प्रदेश के छोटे उद्यमियों को वैश्विक प्रतिद्वंद्विता की समानता करने के योग्य बनाने के लिए हो रही है।
बता दे मुरादाबाद में घर-घर में होने वाला पीतल का काम करीब-करीब बंद हो चुका है। इसलिए सरकार ने मुरादाबाद में पीवीडी कोटिंग का प्लांट लगाने का निर्णय किया है।
POSTED BY
RANJANA