सरकार ने फास्टैग से रोजाना कमाए 63 करोड़ रुपए
पूरे देश में टोल टैक्स वसूली के लिए फास्टैग व्यवस्था लागू हो गई है। इस नई व्यवस्था के द्वारा फरवरी महीने में 1841 करोड़ रुपए की कमाई की गई है। वही, सरकार को इस महीने में फास्टैग से टोल प्लाजा से रोजना 63 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है। नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। यद्पि, अभी हाईवे पर एक-चौथाई टोल बूथ पर नकद और फास्टैग दोनों से भुगतान हो सकेगा।
RANJANA