सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
सरकार ने Petrol-Diesel पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। अब आम उपभोक्ताओं को Crude Oil के घटते दाम का फायदा उतना नहीं मिल पाएगा जितनी की आशा थी। बता दे पेट्रोल के मामले में स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाकर 8 रुपये कर दी गई है। वहीं, डीजल की स्पेशल एक्साइज ड्यूटी में 4 रुपये प्रति लीटर का वृद्धि की गई है।
इसके भिन्न पेट्रोल और डीजल प्रत्येक पर रोड सेस 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।
RANJANA