सरकार ने दी फंडिंग पैटर्न को दी मंजूरी
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में बनने वाले तीन प्राथमिक कॉरिडोर्स के फंडिंग पैटर्न में संशोधन को मंजूरी दे दी. ये तीन कॉरिडोर्स हैं- मुकुंदपुर-मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट और एयरो सिटी-तुगलकाबाद. सूत्रों के अनुसार, मेट्रो के चौथे चरण में केंद्र तथा दिल्ली सरकार दोनों जमीन की लागत 50:50 के अनुपात में निर्वाह करेंगे. आपको बता दे इस्पात क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
POSTED BY
RANJANA