सरकार ने चोरी या गायब हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए लॉन्च किया पोर्टल
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक नए पोर्टल की शुरुआत की है. अब किसी का भी मोबाइल छिन जाए, गायब हो, चोरी हो जाए तो उसका ब्यौरा पुलिस तहरीर और IMEI नंबर की जानकारी के साथ पोर्टल पर डाल दिया जाएगा. बता दे पोर्टल पर जानकारी आते ही वो फोन ब्लॉक हो जाएगा और सिम बदलकर भी उससे कॉल नहीं हो सकेगी.
POSTED BY
RANJANA