सरकार ने कोरोना संक्रमण की वैक्सीन बनाने के लिए शॉर्टलिस्ट की 16 कंपनिया
सरकार ने राष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के केसों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब 16 परियोजनाओं को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इन प्रोजेक्ट्स के द्वारा कोरोना से निपटने की तैयारी है. इस दौरान बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल और जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने 16 प्रोजेक्ट का चयन किया है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए टीके, दवाओं और तकनीक पर काम करेंगी. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए इन सभी प्रोजेक्ट को कोरोना अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत फंड दिया जाएगा.
बता दे कोरोना की इस लड़ाई में जिन दो प्रमुख वैक्सीन और फार्मास्युटिकल कंपनियों को चुना गया है, उनमें कैडिला हेल्थकेयर और भारत बायोटेक शामिल हैं. ये दोनों ही कंपनियां कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए टीका बनाएंगी.
RANJANA