सरकार ने कोरोनावायरस के चलते जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण वीजा और यात्रा पाबंदियों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देने और भारत में विदेशियों को दूतावास सेवाएं प्राप्त करने में मदद पहुंचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया.
बता दे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आव्रजन ब्यूरो ने ये सेवाएं शुरू की हैं जो सप्ताह के सातों दिन-24 घंटे मौजूद होंगी. वही, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि फोन नंबर 0011-24300666 है और ईमेल आईडी सपोर्ट डॉट कोविड19डेस बीओआई एट द रेट ऑफ गर्वन डॉट इन है.
RANJANA