सरकार ने किसानों की मदद के लिए लॉन्च किया Kisan Rath App

पूरे देश में कोरोना वायरस की घातक बीमारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच सरकार किसानों की सहायता के लिए निरन्तर फैसले ले रही है. इस दौरान कृषि मंत्रालय ने फसल को सरलता से बाजार तक पहुंचाने के लिए नई Kisan Rath App को लॉन्च किया है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के नए ऐप Kisan Rath App से फसलों का आवागमन सरल हो सकेगा. बता दे इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने विकसित किया है और यही समर्थन भी दे रहे हैं.

किसानों की कैसे सहायता करेगी Kisan Rath App- वर्तमान समय में गेहूं की कटाई हो रही है. ऐसे में सरकार का प्रयास है कि तैयार फसल को बाजार तक सरलता से पहुंचाया जाए. जिससे किसानों को बिक्री में तकलीफ न हो सके. यह विशेष ऐप इसीलिए लॉन्च किया गया क्योकि सरकार ने किसानों से खरीदी गई फसल के दाम का भुगतान तीन दिनों में करने का आदेश दिया है. वही, पहले पेमेंट 30 दिन में होता था. इस ऐप से किसान उत्पादक संगठन केंद्र, गांव, गोदाम, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, प्रोसेसिंग यूनिट, थोक और खुदरा बाजारों तक फसलों का आवागमन में सहायता करे,

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *